Darbhanga News: दरभंगा. बड़ा बाजार स्थित ऐतिहासिक बाबा हजारीनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने राजकीय श्रावणी मेला का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इससे पूर्व पत्नी के साथ मंत्री ने ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर मंत्री ने कहा कि बाबा हजारीनाथ मंदिर दरभंगा सहित पूरे मिथिला की आस्था का प्रमुख केन्द्र है. श्रद्धालुओं के हृदय में विशेष स्थान रखता है. लगभग 500 वर्षों से श्रावण मास में दूर-दूर से श्रद्धालु जल लेकर आते हैं और बाबा पर जलाभिषेक करते हैं.बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राजकीय श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिये 10 लाख की राशि प्रदान की गई है. इस राशि को मेला के दौरान विधि-व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा शिवभक्तों और कांवड़ियों की जरूरत पर खर्च किया जायेगा. कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और भक्ति में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी. आवश्यकता पड़ी तो विभाग और पैसा देगा.
संबंधित खबर
और खबरें