Darbhanga News: बेनीपुर. तरौनी स्थित जनकवि बाबा नागार्जुन पुस्तकालय पर सोमवार को जनकवि बाबा नागार्जुन की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनायी गयी. कला, संस्कृत व युवा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत सुबह में प्रभात फेरी निकाली गयी. वहीं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता प्रमुख चौधरी मुकुंद राय ने की. इस दौरान प्रमुख ने बाबा नागार्जुन की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि बाबा आजीवन गरीबों, शोषितों, वंचितों के उत्थान के लिए अपनी लेखनी के माध्यम से समाज व सत्ता को जागृत करते रहे. मौके पर एसडीओ मनीष कुमार झा, कला-संस्कृति विभाग के जिला पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण नंदन सदा, सीओ अश्विनी कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, पंचायत समिति सदस्य भॊगेंद्र यादव, स्थानीय मुखिया श्याम सुंदर साह, लालबाबू झा, पूर्व उपमुखिया अजय कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें