दरभंगा. समाहरणालय में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा, रैम्प, बिजली, पेयजल, फर्नीचर, प्रतीक्षा कक्ष, शेड, शौचालय, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, पहुंच पथ की आदि का भौतिक सत्यापन करा लेने को कहा. सभी बीडीओ से कहा कि वे खुद अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें. सभी मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया गया. मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सभी पदाधिकारियों को कार्य योजना बनाकर काम करने काे कहा गया.
संबंधित खबर
और खबरें