Darbhanga News: हायाघाट. पतोर थाना क्षेत्र के सिधौली में मारपीट कर एक आवासीय सह व्यवसायिक प्रतिष्ठा भवन में एक परिवार को अंदर में ताला जड़ दिए जाने का मामला शनिवार की शाम सामने आया. बताया जाता है कि इस मामले की जानकारी पीड़ित पक्ष की ओर से थाना की पुलिस के साथ ही प्रशासन को दी गई. इस पर पहुंचे अधिकारी एवं पुलिस के पदाधिकारी ने बंद कमरे से लोगों को बाहर निकाल. इस मामले में पीड़ित की ओर से चंदा देवी ने थाना में आवेदन दिया है, जिस पर प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. आवेदन में चंदा देवी ने परिवार के सदस्यों पर ही इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. कहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 8.30 बजे रामशंकर चौधरी, मीना देवी, शिशिर चौधरी समेत 18 नामजदों ने अज्ञात 30-40 लोगों के साथ उनके पति और बच्चों को मारपीट की. सभी इसमें घायल हो गए. दुकान में काम करने वाले स्टाफ को भी पीटा. घर एवं दुकान में ताला जड़ दिया. इस कारण ये सभी लोग कैद हो गये. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ये लोग बाहर निकल सके. हालांकि आवेदन में घटना की वजह नहीं बताई गई है. इधर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें