बंगाल पुलिस ने हत्या के मामले में दरभंगा से युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी ने बताया खुद को निर्दोष

Crime: घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बंगाल पुलिस द्वारा सीडीआर और प्राथमिकी में नामजद आरोप के आधार पर कार्रवाई की गई है. थाने की ओर से आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया, जिसके बाद आरोपी को बंगाल पुलिस अपने साथ ले गई.

By Paritosh Shahi | May 17, 2025 8:55 PM
an image

Crime: दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी कसरौर गांव से हत्या के एक मामले में बंगाल पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से आरोपी निखिल पासवान को गिरफ्तार किया है. निखिल पर पश्चिम बंगाल के कालना थाना में दर्ज केस संख्या 800/24 के तहत हत्या का आरोप है. बंगाल से आई पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के बाद सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर आरोपी को अपने साथ ले लिया है.

बंगाल पुलिस ने क्या बताया

बंगाल पुलिस ने बताया कि निखिल पासवान की गिरफ्तारी मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और तकनीकी जांच के आधार पर की गई है. इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे पुलिस अवर निरीक्षक पार्थ प्रतिम मंडल ने बताया कि कोलकाता के कालना थाना में मिलन सिंह की पत्नी रीता दास द्वारा दर्ज कराए गए मामले में निखिल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जांच के दौरान प्राप्त तकनीकी साक्ष्य निखिल की संलिप्तता की ओर संकेत करते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोला आरोपी

गिरफ्तारी के बाद निखिल पासवान ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह आज तक कभी कोलकाता गया ही नहीं है और न ही वह घटना से संबंधित किसी जानकारी से वाकिफ है. उसने यह भी दावा किया कि मुंबई से लौटते समय उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिससे वह तकनीकी रूप से मामले में फंसा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया में मखाना खेत से मिला सिर कटा नरकंकाल, प्रशासन हैरान, मचा कोहराम

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version