हनुमाननगर. देवनारायण उच्च विद्यालय पंचोभ के छात्र रत्नेश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 97.2 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है. पंचोभ पंचायत के शिवदासपुर निवासी नंद किशोर महतो व ममता देवी के द्वितीय पुत्र रत्नेश का पसंदीदा विषय गणित व विज्ञान है. भविष्य में अभियांत्रण के क्षेत्र में बड़ा करने की चाहत रखता है. वह अपने पिता के व्यवसाय में हाथ भी बंटाता है. पिता सब्जी का व्यवसाय करते हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने मामा अमरनाथ कुमार को दिया है, जो पीएमसीएच में कार्यरत हैं. विद्यालय के संस्कृत के शिक्षक चंद्र किशोर व अजित कुमार, गणित शिक्षक फैयाज हसन व विज्ञान शिक्षक महेश कुमार को भी श्रेय दिया है. इस सफलता से दादा-दादी भी फूले नहीं समा रहे. रत्नेश स्पोर्ट्समैन भी है. राज्य स्तरीय साइकलिंग एवं बाॅल बैडमिंटन में चार बार सफलता हासिल की है. मुखिया राजीव कुमार चौधरी, जिपस अंजू देवी, पूर्व प्रमुख बसंत कुमार सिंह आदि ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
संबंधित खबर
और खबरें