डीएमसीएच के आईसीयू में ईलाज करा रहा कैदी हुआ फरार, अब तलाश में जुटी पुलिस
Bihar Crime: बेनीपुर मंडल उप कारा के सिपाही प्रहलाद कुमार ने बताया कि कैदी सूरज मानसिक रूप से कमजोर था. उसके फरार होने की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. उसकी तलाश में पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है.
By Ashish Jha | April 21, 2025 10:11 AM
Bihar Crime: दरभंगा. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच के मेडिसिन आईसीयू में इलाजरत कैदी रविवार की देर शाम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी की पहचान बेनीपुर निवासी सूरज कुमार झा के रूप में हुई है. इस घटना के संबंध में बेनीपुर मंडल उप कारा के सिपाही प्रहलाद कुमार ने बताया कि कैदी सूरज मानसिक रूप से कमजोर था. उसके फरार होने की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. उसकी तलाश में पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है. अब तक फरार कैदी की बरामदगी नहीं हो सकी है.
19 अप्रैल को आइसीयू वार्ड में हुआ था भर्ती
बताया जाता है कि चोरी के आरोप में बेनीपुर मंडल उप कारा में बंद सूरज को ईलाज के लिए दो अन्य सिपाही के साथ 19 अप्रैल को डीएमसीएच में भर्ती कराया था. रविवार की देर शाम सूरज बाथरुम जाने के बहाने अपने बेड से उठा. इसके बाद उसे बाथरूम ले जाया गया. हालांकि बाथरूम जाने के दौरान भी उसके एक हाथ में हथकड़ी थी. सूरज ने मौका पाकर बाथरूम की खिड़की तोड़ फरार हो गया. जब काफी देर तक बाथरुम से सूरज नहीं निकला तो, खोजबीन करने पर पता चला कि कैदी सूरज बाथरूम की खिड़की का ग्रिल तोड़कर फरार हो गया है. इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गयी है. उसकी तलाश की जा रही है.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.