Bihar Crime: नर्सिंग होम में चोरी करते युवक धराया, पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई

Bihar Crime: दरभंगा के एक नर्सिंग होम में चोरी करते समय युवक रंगे हाथों पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने चोर को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. आरोपी की पहचान मोगलपुरा के रहने वाले रौशन राही के रूप में हुई है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 20, 2025 2:14 PM
feature

Bihar Crime: दरभंगा जिले के बेंता थाना क्षेत्र स्थित अललपटी मोहल्ले के एक निजी नर्सिंग होम में चोरी की कोशिश कर रहे युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया है. ऑपरेशन थियेटर में चोरी करते समय कंपाउंडर मो. शरफराज ने चोर को देख लिया और तुरंत पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों को सूचना दी गई, जिन्होंने चोर को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी.

इलाके में लगातार हो रही थी चोरी

घटना की सूचना पुलिस को अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन चोर के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. पकड़े गए युवक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मोगलपुरा निवासी रौशन राही के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में लगातार मोबाइल और अन्य छोटे सामान की चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिससे लोग पहले से परेशान थे.

4200 रुपए की हुई चोरी

कंपाउंडर शरफराज ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे क्लिनिक से कुछ गिरने की आवाज आई. जब वह ऑपरेशन थियेटर पहुंचे तो वहां रौशन चोरी कर रहा था. क्लिनिक से करीब 4200 रुपये की चोरी हुई थी, जो अब तक बरामद नहीं हो सके हैं.

ALSO READ: Bihar Double Decker Road: दानापुर के पास बन रहा 1350 मीटर लंबा डबल डेकर पुल, जाम का झंझट होगा छू मंतर!

ALSO READ: Muzaffarpur News: रिश्वत लेने के आरोप में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version