Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात, कमला बलान नदी उफनाई, दरभंगा में दर्जन भर गांवों का संपर्क टूटा

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात बन गए हैं. कमला बलान नदी उफनाई तो दरभंगा में दर्जन भर गांवों का संपर्क टूट गया. लोग नाव की सवारी करने पर मजबूर हो चुके हैं. वहीं सीतामढ़ी में अस्थायी डायवर्सन ध्वस्त हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 17, 2025 8:03 AM
an image

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं. कमला बलान नदी अचानक ऊफना गयी है. दरभंगा के गौड़ाबराम प्रखंड के कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है. नदी में पानी अचानक बढ़ने से निचले इलाकों के खेतों में भी पानी भर गया. जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. कई खेतों में फसलें डूब गयी हैं. भाड़े पर नाव लेकर लोगों को आना-जाना पड़ रहा है.

दरभंगा में कई गांवों का संपर्क टूटा, चलने लगी नाव

दरभंगा के गौड़ाबौराम प्रखंड के बौराम, गोरामानसिंह और आधारपुर पंचायत के लोग मुश्किल में घिर गए हैं. इन पंचायतों के कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है. नदी में अचानक पानी बढ़ने से दोनों तटबंधों के बीच बसे चतरा, रही टोल, बौराम मुसहरी, बाथ, मनसारा समेत कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. लोगों को नाव की जरूरत अब हो चुकी है और किराये पर नाव लेकर आना-जाना कर रहे हैं.

ALSO READ: बिहार में वज्रपात से 12 लोगों की मौत, मानसून की एंट्री से ठीक पहले मौसम ने मचायी तबाही

सीतमढ़ी में टूटे डायवर्सन, गांवों का संपर्क भंग

इधर, नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में रूक-रूक कर हो रही बारिश से नदियां अचानक उफनाने लगी. पहाड़ी नदियों के जलस्तर बढ़ने से सीतामढ़ी में बसंतपुर के पास झीम नदी में बने अस्थायी डायवर्सन ध्वस्त हो गया. दर्जनों गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो चुका है. झीम नदी पर आवागमन की सुविधा के लिए पुल का निर्माण एक साल पहले शुरू हुआ लेकिन अबतक बनकर तैयार नहीं हो सका.

बिहार में मानसून की होगी एंट्री

बिहार में मानसून की एंट्री अब होने वाली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के संकेत दिए हैं. मानसून की मूसलाधार बारिश शुरू होने से नदी तालाबों में पानी और भरेगा. ऐसे में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. लोगों को सतर्क किया गया है. इधर, नदी-तालाब में नहाने के दौरान डूबने की घटनाएं भी प्रदेश में बढ़ी है.

बाढ़ को लेकर हाई लेवल बैठक

बिहार में बाढ़ की संभावना को देखते हुए सरकार भी एक्शन मोड में है. अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी जिसमें 16 जिलों के अफसरों को अलर्ट किया गया है. गोपालगंज, पूर्णिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, सहरसा, अररिया, कटिहार, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, दरभंगा, मधेपुरा, समस्तीपुर और समस्तीपुर के अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version