Flood in Bihar : दरभंगा में डूब गयी हजारों एकड़ में लगी धान की फसल, नये इलाकों में फैला पानी

जीवछ नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से शनिवार को कई नये इलाके में पानी प्रवेश कर गया है. इससे जहां कई घरों में पानी प्रवेश कर चुका है, वहीं हजारों एकड़ धान की फसल पानी में डूब गयी है. बलनी बंधरा घाट के निकट जमींदारी बांध के टूटने से बलनी में नदी के पश्चिम बसे लगभग एक दर्जन लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 10:12 AM
an image

बेनीपुर : जीवछ नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से शनिवार को कई नये इलाके में पानी प्रवेश कर गया है. इससे जहां कई घरों में पानी प्रवेश कर चुका है, वहीं हजारों एकड़ धान की फसल पानी में डूब गयी है. इधर, शनिवार को हेलीकॉप्टर से ननौरा मुसहरी टोला व बरही में फूड पैकेट गिराया गया. वहीं ननौरा पंचायत के महादलित टोला रसलपुर में बाढ़ पीड़ित आकाश की ओर निहारते रह गये. रसलपुर टोला निवासी गोपाल कुमार मांझी ने बताया कि हेलिकॉप्टर से फूड पैकेट गिराते देख महादलित टोला रसलपुर के बाढ़ पीड़ित काफी खुश हुए, परंतु इस टोला पर पैकेट नहीं गिराये जाने से सभी मायूस हो उठे.

सौ से अधिक परिवार के लोगों को घर छोड़ना पड़ा

बलनी बंधरा घाट के निकट जमींदारी बांध के टूटने से बलनी में नदी के पश्चिम बसे लगभग एक दर्जन लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. इससे बलनी, जरिसों, कल्याणपुर, फोतलाहा, डखराम, पोहद्दी, पौड़ी, महिनाम आदि गांव के चौर में तेजी से पानी फैल रहा है. जरिसों-महदय सड़क पर पानी चढ़ जाने से महदय डीह पर बसे लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. सबसे दयनीय स्थित शिवराम पंचायत का है, जहां लगभग सौ लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है. लोग घर छोड़ ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. मुखिया विश्वनाथ भगत ने कहा कि वार्ड एक, दो, पांच, छह, सात, आठ व 18 में पानी प्रवेश कर गया है. इससे सौ से अधिक परिवार के लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अंचल प्रशासन को देकर प्रभावित वार्डों में सामुदायिक किचन चलाने की मांग की गयी है. वहीं सीओ पंकज कुमार झा का मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका.

छड़की धूर 10 फीट टूटा

केवटी के खिरमा-बरही सड़क मार्ग में बरही पोखर के समीप छड़की धूर करीब दस फीट में टूट गया. इससे तेजी से पानी का बहाव जारी है. इसे लेकर बरही गांव जलमग्न होने लगा है. स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयास से टूटे छड़की धूर की मरम्मति कार्य युद्धस्तर पर जारी है. कुछ घंटे में इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा. मुखिया प्रतिनिधि मो. फूलबाबू ने बताया कि गांव के समीप महारांजी बांध के बाद पानी के बहाव को रोकने के लिये सुरक्षा छड़की धूर बनाया गया था. इधर सामाचार प्रेषण तक पानी का बहाव जारी ही था.

दरभंगा-जयनगर एनएच पर पानी

केवटी. तटबंध टूटने व सभी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार को खिरमा पंप व मोहिनी पुल के बीच करीब सौ मीटर में पानी का बहाव डेढ़ से दो फीट में होने से आवागमन बाधित होने के कगार पर है. वहीं रजौड़ा, बाबुसलीम, महादलित टोला रसलपुर, असराहा सहित दर्जनों गांवों को बाढ़ का पानी घेर लिया है. इन गांवों के निचले इलाके में बसे सभी घरों में पानी घुस गया है.

posted by ashish jha

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version