बिहार के इस शहर में बनेगा मेगा टाउनशिप, गुरुग्राम के तर्ज पर बनेंगे सड़क और पार्क

Bihar News: मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि कॉलोनी के प्रथम चरण में तीन स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां स्कूल, खेल मैदान और पार्क जैसी सुविधाओं के साथ सुनियोजित टाउनशिप विकसित की जाएगी. इसके लिए विस्तृत नक्शा और रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

By Ashish Jha | May 23, 2025 4:30 PM
feature

Bihar News: दरभंगा. बिहार के सबसे पुराने प्लान सिटी दरभंगा के लहेरियासराय इलाके में स्थित हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बिहार सरकार मेगा टाउनशिप विकसित करने जा रही है. गुरुग्राम के तर्ज पर इस मेगा टाउनशिप का विकास किया जायेगा. मेगा टाउनशिप के निर्माण को लेकर पिछले दिनों नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने विभागीय वरीय अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस मेगा टाउनशिप में गुरुग्राम और नोएडा की तरह बहुमंजिला आवासीय परिसर, मॉल, स्कूल और पार्क आदि का निर्माण किया जायेगा.

बोर्ड की जमीन पर चुनाव से पहले शुरू होंगे कार्य

मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि कॉलोनी के प्रथम चरण में तीन स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां स्कूल, खेल मैदान और पार्क जैसी सुविधाओं के साथ सुनियोजित टाउनशिप विकसित की जाएगी. इसके लिए विस्तृत नक्शा और रोडमैप तैयार किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि खाली पड़ी तीनों लोकेशनों पर कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा, ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि मेगा टाउनशिप का विकास आकर्षक और सुंदर डिज़ाइन के साथ किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र एक आदर्श टाउनशिप के रूप में उभरेगा.

दरभंगा में सैटेलाइट सिटी की भी संभावना

मंत्री ने कहा कि दरभंगा में पहले से एम्स, एयरपोर्ट, तारामंडल और आईटी पार्क जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं हैं, जिससे यहां आधुनिक टाउनशिप का विकास जरूरी हो जाता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आनेवाले समय में दरभंगा में सैटेलाइट सिटी विकसित करने की भी योजना है. सैटेलाइट सिटी में कमर्शियल स्पेस, स्कूल, और पार्क भी होंगे. उल्लेखनीय है कि 1934 के भूकंप के बाद बिहार सरकार ने दरभंगा इंप्रुवमेंट ट्रस्ट बनाकर बिहार के पहले प्लान सिटी के रूप में दरभंगा को विकसित करने का काम किया था. कई वजहों से वह प्लान पूरी तरह जमीन पर नहीं उतर पाया, लेकिन फिर भी दरभंगा का एक व्यवस्थित शहर के रूप में निर्माण किया जा सका.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version