Dabhanga News: जिले के 22 केंद्रों पर बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा 16 से

Dabhanga News:केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 16 जुलाई से तीन अगस्त तक 22 केंद्रों पर होगी.

By PRABHAT KUMAR | July 13, 2025 6:19 PM
an image

Dabhanga News: दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 16 जुलाई से तीन अगस्त तक 22 केंद्रों पर होगी. डीएम एवं एसएसपी को क्रमशः परीक्षा का परीक्षा संयोजक एवं सहायक परीक्षा संयोजक नामित किया गया है. परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर रविवार को डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया. जारी संयुक्त आदेश में बताया गया है कि बिहार पुलिस में सिपाही के 19838 रिक्त पदों के विरुद्ध परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी. आयोजित लिखित परीक्षा 16 जुलाई, 20 जुलाई, 28 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई एवं 03 अगस्त को होगी. डीएम व एसएसपी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा तिथि को सदर एसडीम परीक्षा केंद्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी करेंगे. केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक प्रत्येक परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्र पर प्रातः नौ बजे तक निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे. केंद्राधीक्षक परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूर्व में ही कर लेंगे. प्रवेश पत्र पर जिस अभ्यर्थी की जो परीक्षा केंद्र एवं तिथि आवंटित किये गये हैं, उन्हें उसी परीक्षा केंद्र पर उसी तिथि को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होगी. डीएम एवं एसएसपी ने बताया कि परीक्षा पर्षद से अभ्यर्थी के इ-प्रवेश पत्र, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट से डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि अभ्यर्थियों के इ.एडमिट कार्ड पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. अभ्यथियों को ओएमआर शीट में अंकन के लिए पेन प्रश्न-पुस्तिका के साथ ही उपलब्ध करायी जायेगी. जारी संयुक्तादेश पत्र में बताया गया है कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी के साथ किसी भी प्रकार की लेखन सामग्री ले जाने पर निषेध रहेगा. यह केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. केंद्राधीक्षक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए प्रत्येक परीक्षा तिथि को 09.30 बजे परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार को खोल देंगे. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के समीप कमरों का घेरा बनाकर अभ्यर्थियों को फ्रिस्किंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में जायेंगे. 10.30 बजे परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार बंद हो जायेंगे. इसके उपरान्त किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. अभ्यर्थी परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षा केंद्र से बाहर जायेंगे. कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर , इरेजर ,ब्लेड जैसी सामग्री नहीं ले जायेंगे. परीक्षा कक्ष में वीक्षक पुनः अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग कर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके पास काई भी वर्जित सामग्री नहीं है. एक बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठेगे. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर भी सभी अभ्यर्थियों की फोटो ली जायेगी. परीक्षा शुरू होने के उपरान्त परीक्षा कक्ष में प्रत्येक अभ्यर्थी की फोटो और वीडियो उनके प्रवेश पत्र के साथ लिये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version