Bihar road Accident: ट्रक और बस की टक्कर में ट्रक रोड से 20 फुट नीचे खेत में पलटी, आधे दर्जन लोग घायल

Bihar road Accident: सिंहवाड़ा, दरभंगा. मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर बस एवं ट्रक के बीच दोपहर तीन बजे के करीब टक्कर हो गयी. सड़क से करीब 20 फीट नीचे खेत में ट्रक पलट गई. बस भी खेत में उतर आयी. घटना में आधे दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं

By Ravi Ranjan | April 15, 2024 4:58 PM
an image

Bihar road Accident: दरभंगा के सिंहवाड़ा में आज बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे आधे से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. घटना की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है. घायलों को फिलहाल इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है जब मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर बस एवं ट्रक के बीच ओवर टेक के दौरान टक्कर हो गई. दरअसल दोनों वाहन एक ही लेन में दरभंगा की ओर जा रहे थे. इस हादसे में ट्रक सड़क से करीब 20 फीट नीचे खेत में लुढ़कते हुए पलट गई. वहीं, बस भी खेत में उतर आयी.

उक्त घटना में आधे दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायल मधुबनी के निवासी बताये गए हैं. इधर घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल इलाज के लिये सभी घायलों को डीएमसीएच भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर अभी चौकीदार को तैनात कर दिया गया है.

Also read:  रोहिणी की विपक्ष को चेतावनी,”पहले बेटा बेटी से लड़ लें… फिर पिता से लड़ने की सोचें”

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version