Bihar के दरभंगा में राम विवाह झांकी पर पथराव, दो पक्षों में हिंसक झड़प
Bihar: बिहार के दरभंगा में राम विवाह की झांकी पर मस्जिद के पास पथराव की गई. इससे इलाके में तनाव फैल गया है.
By Paritosh Shahi | December 7, 2024 11:56 AM
Bihar: दरभंगा जिले के बाजितपुर थाने के लहेरियासराय में मस्जिद के पास राम विवाह झांकी पर पथराव के बाद हिंसक झड़प होने की खबर सामने आई है. हजारों की संख्या में लोग राम विवाह झांकी निकाल रहे थे. जब झांकी मस्जिद के पास पहुंची तब एकाएक पत्थरबाजी शुरू हो गई. जब तक झांकी में शामिल लोग खुद को संभाल पाते, कई लोग घायल हो चुके थे. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग भीड़ गए. इस झड़प में दोनों तरफ के लोगों को चोट लगी है. यह झांकी तैरानी से निकाली गई थी जिसे बाजितपुर के एक मंदिर में जाना था. बारात मंदिर के पास पहुंची उसी वक्त दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया.
भारी पुलिस बल तैनात
राम विवाह झांकी पर पथराव की घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार और एसडीएम विकास कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. फिलहाल मामले को शांत कर लिया गया है. दोनों पक्ष से बात कर हालात पर काबू कर लिया गया है. हालांकि, इलाके में अब भी तनाव है. इसको लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड में है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
प्रशासन ने दावा किया है कि हालात काबू में है. हिंसा भड़के की मुख्य वजह की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से लोग यहां झांकी निकाल रहे हैं. पुलिस उन असामाजिक तत्वों का तालाश कर रही है जिन्होंने शांति पूर्वक निकाली जा रही झांकी पर जानबूझकर पथराव कर माहौल खराब करने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्थरबाजों की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.