Darbhanga : कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान-दरभंगा एसएच-56 में सतीघाट व हिरणी चौक के बीच बुधवार को बस व बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उसरी घाट निवासी बैद्यनाथ मुखिया के 24 वर्षीय पुत्र घनश्याम कुमार मुखिया के रूप में हुई. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पूर्वाह्न 11.30 बजे सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा सदल-बल पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे सड़क जाम समाप्त कराने में सफल हुए. घनश्याम मुखिया बाइक (बीआर 07 एजे-6222) से पेट्रोल लेने ग्यासपुर पैट्रोल पंप जा रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही दरभंगा केशरी बस (बीआर 07 पीडी- 6200) ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही बाइक समेत सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी सतीघाट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एम्बुलेंस से उसे डीएमसीएच लेकर चले गए. घटना के बाद चालक बस को असमा पुल पर लगाकर फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें