BJP विधायक मिश्रिलाल यादव फिर भेजे गए न्यायिक हिरासत में, अब 27 मई को होगी अगली सुनवाई

BJP MLA Mishrilal Yadav: दरभंगा व्यवहार न्यायालय के एमपी/एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को अलीनगर से भाजपा विधायक मिश्रिलाल यादव के मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने उन्हें एक बार फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह मामला वर्ष 2019 की एक मारपीट की घटना से जुड़ा है, जिसमें विधायक को तीन महीने की सजा और 500 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी.

By Paritosh Shahi | May 23, 2025 5:22 PM
feature

BJP MLA Mishrilal Yadav: दरभंगा व्यवयहार न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट के एडीजे 3 सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने कस्टडी में लिए गए अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को एक बार फिर से मंगलवार 27 मई तक न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. भाजपा विधायक 2019 को एक मारपीट के मामले में न्यायालय ने तीन महीने की सजा सुनाई थी जिसमें विधायक को कोर्ट ने अपने बचाव में न्यायालय में अपील करने के दौरान कोर्ट ने न्यायायिक हिरासत में भेज दिया था. आज शुक्रवार को एक बार फिर न्यायालय ने विधायक की न्यायायिक अवधि को बढ़ा दिया है. इस मामले में पेश होने आए भाजपा विधायक ने कहा की कोर्ट के निर्देश को स्वीकार करते हुए आदेश का सम्मान करते है.

विधायक के वकील ने क्या कहा

विधायक मिश्रिलाल यादव की अधिवक्ता रेणू झा ने कहा कि एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने दो निर्देश दिए. इसमें प्रतिवादी मिश्रिलाल यादव के द्वारा तीन महीने की सजा और 500 रुपया अर्थदण्ड के बरकरार रखा गया है. विधायक की अर्जी को खारिज कर दिया गया है. उमेश मिश्र द्वारा किए गए अपील में कहा गया है धारा 323 में कम सजा दी जबकि 523 को अकियूटल किया गया है इसमें सजा होनी चाहिए.

कोर्ट ने धारा 506 में साक्ष्य के आधार पर सुनवाई की. इसमें उन्हें आंशिक रुप से दोषी पाया गया है. इस मामले पर फिर से कोर्ट में 27 मई को सजा पर सुनवाई की जाएगी इसमें तय होगा कि उसे कितना सजा मिलना चाहिए. आगे अधिवक्ता ने कहा कि इस मामले में छह महीने से दो साल की सजा हो सकती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विधायक के पास क्या विकल्प

आगे विधायक मिश्रिलाल यादव के लिए एक रास्ता बचा है जिसमें वह इस क्रिमिनल केस और सजा के विरुद्ध हाईकोर्ट जा सकते है. जबकि धारा 506 में 27 मई को कोर्ट से क्या सजा मिलती है उसके बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकती है. आज से उनकी सजा शुरू हो गई है. उन्हें जेल भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में भाजपा विधायक मिश्रिलाल यादव ने कहा कि कोर्ट के निर्देश को स्वीकार करते हुए सम्मान करते है. कोर्ट ने अपने पुराने फैसला को बरकरार रखा है. इस मामले को लेकर 27 मई को सुनवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 27 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version