Darbhanga News: दरभंगा. निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि के तहत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीएम ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग अपेक्षा जतायी. कहा कि मतदाता सूची से योग्य लोग वंचित नहीं रहें. साथ ही मतदाता सूची में अयोग्य लोग शामिल नहीं रह सकें. मतदाता सूची को शुद्ध करने की जरूरत है. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि किसी भी बीएलओ को ट्रांसफर नहीं करना है. सभी बीएलओ सक्रिय रहेंगे और निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जाना है. इसमें यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो. कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल नहीं हो. मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे.
1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर होगा मतदान केंद्रों का युक्तिकरण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए 1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के लिए 25 जून से 26 जुलाई तक समय सीमा निर्धारित की गयी है. ड्राफ्ट का प्रकाशन एक अगस्त को किया जाएगा. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदान केंद्रों पर बीएलए की शीघ्र नियुक्ति कर लें.
मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए विभिन्न तरह के प्रयास
कहा कि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए विभिन्न तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के अनुश्रवण को लेकर हर पंचायत में एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये मतदान की तिथि तक अपने पंचायत में स्वीप गतिविधि का क्रियान्वयन करेंगे.
बीएलओ घर-घर जाकर सूची का करेंगे सत्यापन
उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि विभिन्न कारणों से मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण आवश्यक हो गया है. बीएलओ घर-घर जाकर सूची का सत्यापन करेंगे. यदि बीएलओ को गणना के समय घर बंद मिले, तो वह प्रपत्र वहां डाल देगा और भरे हुए प्रपत्र लेने के लिए कम से कम तीन बार दौरा करेगा. नए मतदाता के रूप में नाम शामिल करने के सभी दावे फार्म-6 और नई घोषणा पत्र के साथ होंगे. सभी लंबित फॉर्म-6 और आगामी दावों पर भी घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा. बैठक में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, राजनीतिक दलों से उदय शंकर यादव, सत्यनारायण पासवान, विनय कुमार पासवान, सुनील कुमार मंडल, दयानंद पासवान, गगन कुमार झा, मुकुंद चौधरी, राहुल कुमार कर्ण, देवेंद्र कुमार झा, उमेश राय, अमित कुमार यादव, प्रदीप कुमार महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है