Darbhanga: मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक बीएलओ रहेंगे सक्रिय

सभी प्रखंडों में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को विशेष गहण पुनरीक्षण से संबंधित प्रशिक्षण दिया.

By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 8:49 PM
an image

दरभंगा. सभी प्रखंडों में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को विशेष गहण पुनरीक्षण से संबंधित प्रशिक्षण दिया. बताया गया कि निर्वाचन सूची में पंजीकृत होने के लिए व्यक्तियों का उम्र 18 वर्ष, निर्वाचन क्षेत्र का निवासी, भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. 01अगस्त को निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. 01 सितम्बर तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त की जायेगी. 25 सितम्बर तक सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा गृहवार गणना अवधि के दौरान प्राप्त गणना प्रपत्रों पर निर्णय लिया जाएगा. 01 सितम्बर तक प्राप्त दावों-आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा. 27 सितम्बर तक अंतिम रूप से प्रकाशित होने वाली निर्वाचक सूची की गुणवत्ता की जांच, अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति प्राप्त किया जाएगा. 30 सितम्बर को निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. बीएलओ से कहा गया कि जिन निर्वाचकों का नाम 2003 की निर्वाचक सूची में शामिल है, उसे बीएलओ एप पर चिह्नित करते हुए पुराना विधान सभा, भाग संख्या एवं क्रमांक अनिवार्य रूप से प्रविष्ट करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version