Bihar: गर्लफ्रेंड की शादी पर गांव आया था बॉयफ्रेंड, अगली सुबह फांसी पर लटकी मिली लाश

Bihar: मुंबई से प्रेमिका की शादी में शामिल होने दरभंगा लौटा युवक अगली सुबह संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला. परिजनों ने प्रेमिका के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है. गांव में तनाव फैल गया है, विदाई भी रुक गई है.

By Anshuman Parashar | May 20, 2025 11:02 AM
an image

Bihar: बिहार के दरभंगा जिले में प्रेम-प्रसंग एक दिल दहला देने वाली घटना में तब्दील हो गया, जब सोमवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव गांव के पास एक सुनसान मकान में फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान आकाश सहनी के रूप में हुई है, जो बीते शनिवार को मुंबई से अपने गांव लौटा था. उसी दिन उसकी प्रेमिका की शादी थी. परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि प्रेमिका के भाइयों द्वारा रची गई एक सोची-समझी साजिश है.

शादी से पहले आया था गांव, अगली सुबह मिली लाश

जानकारी के अनुसार, आकाश मुंबई में मजदूरी करता था और तीन साल से वहीं रह रहा था. 18 मई की शाम वह अचानक गांव पहुंचा. परिजनों ने बताया कि प्रेमिका की शादी की खबर मिलने पर आकाश ने घर लौटने का फैसला किया. रात करीब आठ बजे गांव के चार युवक उसे घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया.

अगली सुबह दादी ने जब उसे आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. संदेह होने पर उन्होंने झुककर नीचे झांका तो आकाश की लाश गमछे से फंदे पर लटकी दिखी. शोर मचते ही गांव वाले पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया.

हत्या कर शव टांगने का आरोप, गांव में तनाव

परिजनों ने दावा किया कि आकाश को किसी सुनसान जगह मारकर शव को उसके घर के पास एक खाली मकान में लटकाया गया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे. मृतक की प्रेमिका का घर उसके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है, जिससे शक और गहरा हो गया है.

घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम और तकनीकी शाखा भी जांच में जुट गई है.

विदाई भी नहीं हो सकी, आरोपी फरार

इस मामले के सामने आने के बाद प्रेमिका की शादी की विदाई की प्रक्रिया भी रोक दी गई. वहीं, परिजनों के आरोप के बाद प्रेमिका के परिजन और रिश्तेदार गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है और गश्त बढ़ा दी गई है.

Also Read: नाबालिग बहू की शिकायत पर पड़ी रेड, पटना में जिस्मफरोशी के धंधे का बड़ा खुलासा

पुलिस जांच में जुटी, मां-बाप हैं हरिद्वार में

आकाश के माता-पिता हरिद्वार में मजदूरी करते हैं और घटना की सूचना के बाद वे भी गांव लौटने की तैयारी में हैं. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version