बिहार में दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण, बंदूक की नोक पर गाड़ी से उठा ले गए बदमाश

Bihar News: दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र में शादी के बाद दुल्हन के अपहरण से हड़कंप मच गया. हथियारबंद बदमाशों ने रास्ते में गाड़ी रोककर दुल्हन को जबरन उठा लिया और फरार हो गए. घटना के बाद दूल्हे ने पत्नी को अपनाने से इनकार कर दिया है.

By Abhinandan Pandey | April 29, 2025 1:15 PM
an image

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने बीच रास्ते से नई नवेली दुल्हन का अपहरण कर लिया. घटना उस वक्त हुई जब शादी के बाद दुल्हन ससुराल जा रही थी. इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है. यह घटना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

पीड़िता की मां जानकी देवी ने थाने में शिकायत दी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी माला कुमारी की शादी 25 अप्रैल को घनश्यामपुर निवासी संजय राम से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. अगले दिन, 26 अप्रैल की शाम माला अपने मायके गंगापुर से ससुराल जा रही थी. कार में दूल्हा संजय राम, माला का भाई, दूल्हे का पिता और जीजा भी सवार थे.

दुल्हन के साथ सोने-चांदी के जेवर भी ले गए बदमाश

रास्ते में सुहतरिया पुल के पास चार बाइक पर सवार आठ हथियारबंद बदमाशों ने पीछा किया और कार को जबरन रुकवाया. ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर गाड़ी का गेट खोलने को मजबूर किया. इसके बाद दो बदमाश गाड़ी के अंदर घुसे और माला को जबरन खींचकर बाइक पर बैठा लिया. बदमाशों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी. आरोप है कि बदमाश दुल्हन के साथ सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी लेकर फरार हो गए.

दूल्हा ने कहा- अब दुल्हन को स्वीकार नहीं करेंगे

दुल्हन के अपहरण के बाद दूल्हा संजय राम ने साफ कह दिया कि वह अब माला को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेगा और दूसरी शादी करेगा. इस बीच, गांव में यह चर्चा है कि माला और आरोपी मनीष कुमार यादव के बीच प्रेम संबंध थे, जो संभवतः इस अपहरण की वजह बने. मनीष, माला के ही गांव गंगापुर का रहने वाला है. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बिहार के इन 20 जिलों में भारी बारिश मचाएगी तबाही! ठनका और ओला का भी अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version