पीड़िता की मां जानकी देवी ने थाने में शिकायत दी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी माला कुमारी की शादी 25 अप्रैल को घनश्यामपुर निवासी संजय राम से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. अगले दिन, 26 अप्रैल की शाम माला अपने मायके गंगापुर से ससुराल जा रही थी. कार में दूल्हा संजय राम, माला का भाई, दूल्हे का पिता और जीजा भी सवार थे.
दुल्हन के साथ सोने-चांदी के जेवर भी ले गए बदमाश
रास्ते में सुहतरिया पुल के पास चार बाइक पर सवार आठ हथियारबंद बदमाशों ने पीछा किया और कार को जबरन रुकवाया. ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर गाड़ी का गेट खोलने को मजबूर किया. इसके बाद दो बदमाश गाड़ी के अंदर घुसे और माला को जबरन खींचकर बाइक पर बैठा लिया. बदमाशों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी. आरोप है कि बदमाश दुल्हन के साथ सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी लेकर फरार हो गए.
दूल्हा ने कहा- अब दुल्हन को स्वीकार नहीं करेंगे
दुल्हन के अपहरण के बाद दूल्हा संजय राम ने साफ कह दिया कि वह अब माला को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेगा और दूसरी शादी करेगा. इस बीच, गांव में यह चर्चा है कि माला और आरोपी मनीष कुमार यादव के बीच प्रेम संबंध थे, जो संभवतः इस अपहरण की वजह बने. मनीष, माला के ही गांव गंगापुर का रहने वाला है. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: बिहार के इन 20 जिलों में भारी बारिश मचाएगी तबाही! ठनका और ओला का भी अलर्ट