Darbhanga : सौर उर्जा से जलायें बिजली, सरकार भी देगी सब्सिडी

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना काे लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग ने कैंप लगा लाेगों को जागरूक किया.

By RANJEET THAKUR | June 27, 2025 10:52 PM
feature

दरभंगा. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना काे लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग ने कैंप लगा लाेगों को जागरूक किया. कर्पूरी चौक पर योजना अंतर्गत सोलर अपनाने और बिजली बचाने की अभियंताओं ने जानकारी दी. सोलर लगाने का लाभ और सरकार द्वारा इसे लगाने पर मिलने वाली सब्सिडी को विस्तार से बताया. सौर उर्जा उपकरण लगाने से निर्वाध बिजली में आने वाले अवरोध से छुटकारा मिलने, पर्यावरण के क्षरण रोकने में मदद मिलने आदि फायदों से अवगत कराया. मौके पर लहेरियासराय सब डिवीजन एइ राकेश रंजन, जेइ आलोक कुमार आदि उपस्थित थे. इधर विभाग जुलाई माह में उपभोक्ताओं के यहां पहुंचकर इस योजना की जानकारी देने की तैयारी कर रहा है. वेंडर व विभागीय कर्मचारी इसके फायदे बताएंगे. शहरी इइइ विकास कुमार ने बताया कि दो किलो वाट और अधिक वाले भारित उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देकर लाभान्वित किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version