Darbhanga : विद्युत उपकेन्द्र सिंहवाड़ा का एक महीना से जला पड़ा ट्रांसफॉर्मर

विद्युत उपकेन्द्र सिंहवाड़ा स्थित पांच एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर करीब एक महीना से विभागीय अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही के कारण बेकार पड़ा है.

By DIGVIJAY SINGH | May 16, 2025 6:49 PM
feature

Darbhanga : लो-वोल्टेज संग बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता हलकान Darbhanga : सिंहवाड़ा. विद्युत उपकेन्द्र सिंहवाड़ा स्थित पांच एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर करीब एक महीना से विभागीय अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही के कारण बेकार पड़ा है. हालांकि विभाग आनन-फानन में तेलिया पोखर फीडर से विद्युत आपूर्ति कर रहा है, लेकिन इस कारण सिमरी, भराठी, रामपुरा व नगर पंचायत के एक वार्ड खुर्द मनिहास के करीब 28 सौ उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में लो-वोल्टेज व बिजली की आंख-मिचौनी से हलकान हैं. तेलिया पोखर फीडर में तकनीकी खराबी आने पर उसके ठीक होने तक बिजली आपूर्त्ति बाधित रहती है. इधर तेलिया पोखर फीडर पर अत्यधिक लोड रहने के कारण हल्की आंधी-वारिश में ही घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. 12 मई की रात हुई हल्की बारिश व हवा बहने पर 10 घंटे तक आपूर्त्ति ठप पड़ी रही, लिहाजा उपभोक्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां ट्रांसफार्मर जलने के बाद सबसे अधिक परेशान किसान हैं, जिन्होंने खेत की सिंचाई के लिए विभाग से मोटर से पंप चलाने के लिए कनेक्शन ले रखा है. किसान निजी पंपसेट से सिंचाई के लिए विवश ट्रांसफार्मर जलने पर करीब एक महीना से ये किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. सब्जी की खेती के साथ ही अन्य फसलों की सिंचाई अधिक पैसा देकर निजी पंपसेट से कराने के लिए मजबूर हैं. भराठी के उपभोक्ता दीपक कुमार सिंह मन्नू बताते हैं कि एक महीना से बिजली की स्थित ठीक नहीं है. बिजली के आने व तुरंत कट जाने के कारण इस भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रामपुरा के उपभोक्ता मुन्ना कुमार चौबे का कहना है कि एक महीना पहले विद्युत उपकेन्द्र स्थित पावर ट्रांसफार्मर जल जाने के बावजूद अभी तक इसे लगाया नहीं गया है. इस कारण इस भीषण गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है. सब्जी की फसल हो रही प्रभावित सिमरी के उपभोक्ता व किसान रामवृक्ष पासवान, माधुरी यादव व संजय भगत का कहना है कि खेती करने के लिए बिजली का कनेक्शन लिया, लेकिन करीब एक महीना से बिजली नहीं मिल रही है. इस कारण खेतों की सिंचाईं निजी पंपसेट से महंगे दर पर करनी पड़ रही है. समय से सब्जी के खेत में पटवन नहीं हो पाने के कारण औसत से भी कम उपज होने की आशंका है. विभाग को दी जा चुकी सूचना इस संबंध में विभागीय कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर काफी दिनों से जला हुआ है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. ट्रांसफर्मर मिलते ही जल्द लगा दिया जायेगा. कोट::::::: एलामेंट गया हुआ है. जैसे ही आता है, इसे तुरंत बदल दिया जायेगा. उम्मीद है कि एक से दो दिन में ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा. – जिंकेश कुमार, एसडीओ

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version