Darbhanga : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से 28 मई तक चलेगा मेगा अभियान

26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मेगा अभियान चलाया जायेगा.

By DIGVIJAY SINGH | May 22, 2025 10:03 PM
feature

डीएम ने अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर की बैठक कहा, जिले में 25 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना शेष Darbhanga : दरभंगा. डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के लिये आयुष्मान कार्ड बनाये जाने को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मेगा अभियान चलाया जायेगा. डीएम ने कहा कि राशन कार्ड धारी प्रत्येक परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ना है. जिले में तीन लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कहा कि अभी जिले में 25 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है. बताया कि पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए 26 से 28 मई तक राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है. विशेष अभियान में छूटे हुए पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया. पंचायतों में बनाये जायेंगे 8-8 हजार से अधिक कार्ड अभियान में सभी पंचायत के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रत्येक पंचायत में 8-8 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. कॉमन सर्विस सेंटर, आशा कार्यकर्ता, पंचायती राज कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, टोला सेवक, पंचायत रोजगार सेवक एवं अन्य ऑपरेटरों के माध्यम से कार्ड का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर आज विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया. 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय एवं समाहरणालय में डेडीकेटेड काउंटर के साथ मार्निंग वॉक आदि जगहों पर आयुष्मान वय वंदना कार्ड का निर्माण किया जाएगा. बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, अपर समाहर्ता राकेश रंजन, अनिल कुमार, सलीम अख्तर, सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एसडीओ सदर विकास कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, डीपीओ आइसीडीएस चांदनी सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी आदि बैठक में शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version