Darbhanga News: अपने पक्ष में दूसरे उम्मीदवारों से नाम वापसी की कोशिश में जुटे प्रत्याशी

Darbhanga News:रमौली पंचायत में आगामी नौ जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है.

By PRABHAT KUMAR | June 22, 2025 9:57 PM
an image

Darbhanga News: बेनीपुर. रमौली पंचायत में आगामी नौ जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. रमौली, बेलौन, किशनपुर मिलकर गठित रमौली पंचायत में अल्पकालिक मुखिया चुनाव में एक बार फिर आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नामांकन के बाद मुखिया की कुर्सी प्राप्त करने के लिए सभी अपने-अपने पक्ष में नामांकन कर रखे कुछ प्रत्याशियों की नाम वापसी कराने के लिए गणेश परिक्रमा कर रहे हैं. प्रखंड निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार रमौली गांव से तीन, बेलौन से दो व किशनपुर से दो यानी सात प्रत्याशी ने मुखिया पद पर नामांकन कराया है. वैसे अभी नाम वापसी की तिथि तीन दिन शेष है. कई प्रत्याशियों द्वारा दूसरे उम्मीदवारों को अपने पक्ष में नाम वापस लेने की गुहार लगायी जा रही है. होगा क्या यह तो 25 जून को ही स्पष्ट होगा. पिछले चुनाव में इस पंचायत से मुखिया पद के लिए नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इसमें रमौली से चार, बेलौन से तीन व किशनपुर से दो प्रत्याशी शामिल थे. इसमें किशनपुर निवासी उगन झा 108 मतों से विजयी रहे. हालांकि चुनाव में मात खाये रोशन मिश्र के आवेदन पर चुनाव आयोग ने एक साथ दो-दो पदों का लाभ लेने का आरोप लगाते हुए उगन झा को पदच्युत कर पंचायत का प्रभार उपमुखिया को सौंप दिया. इस चुनाव में भी फिर साधारण भूल के कारण मुखिया पद गंवा चुके उगन झा अपनी खोई प्रतिष्ठा वापसी के लिए चुनाव मैदान में कूद चुके हैं. वहीं अन्य प्रत्याशी भी मुखिया पद पर आसीन होने के लिए मतदाताओं का दरबार खटखटाने लगे हैं. अब मुखिया का ताज किसके सिर सजेगा, यह तो 11 जुलाई को ही स्पष्ट होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version