Darbhanga News: जाले. प्रखंड मुख्यालय से जोगियारा जाने वाली सड़क में मरखहिया चौर के स्क्रू-पाइलिंग पुल पर सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे दिल्ली नंबर फोर्ड कम्पनी की कार (डीएल 8 सीएक्स-7236) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अचानक पुल पर बायीं ओर मुड़कर पुल के रेलिंग में फंस गयी. इस कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया. हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ. तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को जेसीबी से निकाला गया. इस बीच जोगियारा स्टेशन की ओर आने-जाने वाले दर्जनों वाहनों की कतार लगी रही.
संबंधित खबर
और खबरें