Darbhanga News: जगदीशपुर स्टेशन पर यात्रियों के बैठने की जगह बंधे रहते मवेशी

Darbhanga News:सकरी-हरनगर रेलखंड पर स्थित जगदीशपुर स्टेशन पर गंदगियों का अम्बार लगा रहता है. यहां यात्रियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.

By PRABHAT KUMAR | July 20, 2025 5:33 PM
feature

Darbhanga News: मनीगाछी. सकरी-हरनगर रेलखंड पर स्थित जगदीशपुर स्टेशन पर गंदगियों का अम्बार लगा रहता है. यहां यात्रियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. रेलवे ट्रैक के साथ सम्पूर्ण प्लेटफार्म पर बड़े-बड़े घास उग आये हैं. यात्रियों के बैठने के स्थान पर आस-पड़ोस के लोग पशुओं को बांधे रखते हैं. यहां तक कि पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि चापाकल कई हैं, लेकिन एक में भी हेड नहीं है. इस भीषण गरमी में ट्रेन यात्रियों पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. बिजली की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण शाम ढलते ही स्टेशन नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है. इस कारण यहां से यात्रा करने या उतरने में भय बना रहता है. जगदीशपुर के प्रेम कुमार शर्मा, राजा कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, रमणजी चौपाल, चक्का के मणिकांत यादव, बंघात की कंचन देवी सहित कई लोगों ने बताया कि इस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. घंटों विलंब से ट्रेन चलने के कारण सुविधाविहीन इस स्टेशन से यात्रा करना अपने-आपमें एक सजा सरीखा है. शाम ढलने पर यात्रियों में भय बना रहता है, लेकिन मजबूरन यात्रा करने के लिए लोग विवश हैं. इधर इस संबंध में डीसीआइ से बार-बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version