Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के गायनिक विभाग में सुबह की पाली में मरीजों की भारी भीड़ के कारण रोजाना अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है. एमसीएच (मदर एंड चाइल्ड हेल्थ) और गायनिक विभाग का रजिस्ट्रेशन एक ही स्थान पर किये जाने से स्थिति और जटिल हो गयी है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार रोजाना ओपीडी में 150 से अधिक मरीज इलाज के लिये पहुंचते हैं. वहीं इन्डोर के मरीज भी दवा लेने पहुंच जाते हैं. इस दौरान आपातकालीन स्थिति वाले मरीज के आने से परिस्थिति और विपरीत हो जाती है. बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें