Darbhanga: उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया चेटी चंद्र महोत्सव

पूज्य सिंधी पंचायत, दरभंगा की ओर से पूज्य श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस पर रविवार को चेटी चंद्र पर्व पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया.

By RANJEET THAKUR | March 31, 2025 10:55 PM
an image

दरभंगा. पूज्य सिंधी पंचायत, दरभंगा की ओर से पूज्य श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस पर रविवार को चेटी चंद्र पर्व पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया. सिंधी समाज के लोगों ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और आयोजनों में भाग लिया. मुख्य कार्यक्रम कटहलबाड़ी स्थित पूज्य श्री सांई झूलेलाल मंदिर में हुआ. मंदिर की साफ- सफाई कर झूलेलाल एवं अन्य देवी देवताओं का श्रृंगार, पूजन व आरती का कार्यक्रम हुआ. देर रात तक चले कार्यक्रम के अंत में भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सिंधी समाज के अतिरिक्त बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया. इससे पूर्व सिंधी समुदाय के लोगों ने भंडार चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के समीप सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक लोगों के बीच प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया गया. शाम सात बजे से पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज की महिलाओं एवं बच्चों का सांस्कृतिक हुआ. संध्याकाल महाआरती के बाद सिंधी समाज की महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य एवं डांडिया का प्रदर्शन की. जय श्री एलानी, लक्ष्मी टेकचंदानी, माही अरोड़ा, लक्ष्य रोहड़ा, लावण्या रोहड़ा, त्विशा वाधवानी, भाविका होइयानी, कशिश होइयानी, विद्या, गरिमा जुमनानी, ऋषिका जुमनानी, मायरा, करिश्मा, अक्षरा, गायत्री, सिमरन आदि ने आकर्षक प्रस्तुति दी. सिंधी एवं हिंदी भाषा के भजन एवं गीतों पर लोग थिड़कते रहे.

सिंधी समाज के इष्टदेव हैं श्री झूलेलाल- जगत लाल

पूज्य सिंधी पंचायत के मुखिया जगत लाल जुमनानी ने बताया कि पूज्य श्री झूलेलाल सिंधी समाज के इष्टदेव हैं. उपासक उन्हें वरुण देव का अवतार मानते हैं. बताया कि झूलेलाल जयंती को सिंधी समाज नव वर्ष की शुरुआत मानते हैं. राजकुमार मारीवाला ने बताया कि चेटी चंद्र महोत्सव सिंधी समाज का महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में चैत्र मास की चंद्र तिथि को मनाया जाता है. कार्यक्रमों में तारा आठवाणी, सुनीता होइयानी, दिया रोहड़ा, पलक एलानी, आशा जुमनानी, सोनल आठवाणी, राजकुमारी मारीवाला, समृद्धि लखमानी, कविता लखमानी, नीलम घवरा, संगीता गंगनानी, नीतू घावरा, कामना घावरा, सुमन अठवानी, नेहा खत्री, जयराम दास, निर्मल आठवानी, विजय जुमनानी, दिनेश गंगनानी, बालचंद आठवाणी, कमल धावरा, राजा टहलरमानी, राजू अठवाणी, कन्हैया सिंह, कीर्तन लखमानी, मुकेश गंगनानी, खुशाल अठवानी, पिंकू होइयानी, नानक होइयानी, तुषार कुमार, कुणाल बजाज, रौशन मृगनानी, यश अठवाणी, नंदलाल जुमनानी, बाला कुमार, सोनू कृपलानी, श्यामलाल रोहरा, उमेश गंगनानी, गगन होइयानी आदि ने सहयाेग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version