Darbhanga News: शीशो पश्चिमी में पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता पर बिफरे प्रमुख

Darbhanga News:प्रखंड के शीशो पश्चिमी पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में अनियमितता का आरोप पंचायतवासियों ने लगाया है.

By PRABHAT KUMAR | July 17, 2025 7:31 PM
feature

Darbhanga News: सदर. प्रखंड के शीशो पश्चिमी पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में अनियमितता का आरोप पंचायतवासियों ने लगाया है. घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश का इजहार किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. ईंट, सीमेंट, बालू और लोहे की गुणवत्ता खराब है. प्लास्टर में भी लापरवाही बरती जा रही है. इधर प्रखंड प्रमुख उदय सहनी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर एतराज जताते हुए कहा कि यदि जल्द निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया और पारदर्शिता नहीं लायी गयी तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करायी गयी है. इसके बावजूद ठेकेदार और संबंधित एजेंसियों द्वारा इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रखंड प्रमुख ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सुधार का निर्देश दिया है. इसे लेकर सरकार और प्रशासन से इसकी जांच करा दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version