Darbhanga News: दरभंगा. सीमा सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी विषय पर दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित संगोष्ठी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि देश के पूर्वोत्तर हिस्से में जो कुछ हिंसक घटनाएं हो रही है, वह पूरे भारत के लिए खतरा पैदा कर सकती है. इस खतरे को हर दृष्टिकोण से देखना आवश्यक है. कहा कि सेना, अर्धसैनिक बल, बीएसएफ, पुलिस बल अपने- अपने क्षेत्र में दायित्व निभा रहे हैं. हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है. जब तक देशवासी आंतरिक सुरक्षा के प्रति सजग नहीं रहेंगे, देश और राज्य पर खतरा मंडराता रहेगा. हमारी जीवन शैली संस्कृति पर आधारित है. इसकी रक्षा भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना सीमाओं की सुरक्षा की. हम दायित्व के प्रति सतर्क नहीं रहेंगे, तो आंतरिक खतरा पैदा हो सकता है. इसकी वजह से ही लेबनान, सीरिया, यूरोप के कई कंट्री जूझ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें