Darbhanga News: कल से एक सितंबर तक ली जायेगी दावा आपत्ति

Darbhanga News:प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के उपरान्त 01 अगस्त से 01 सितंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी.

By PRABHAT KUMAR | July 30, 2025 10:35 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. डीइओ सह डीएम कौशल कुमार द्वारा बताया गया है कि निर्वाचक सूची, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त गणना पत्र के आधार पर 01 अगस्त को निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाना है. प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के उपरान्त 01 अगस्त से 01 सितम्बर तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी. दावा-आपत्ति अवधि में निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराये जाने से संबंधित जानकारी मतदाताओं को सहजतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर स्थित आइटी सेल में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर – 06272-240010 एवं 06272- 240011 है. कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 07 बजे से रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा. दावा-आपत्ति अवधि में प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालय, अंचल कार्यालय एवं नगर निकाय के कार्यालयों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जहां मतदाताओं द्वारा दावा-आपत्ति की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version