CM Nitish: आज दरभंगा पहुंचेंगे सीएम नीतीश, पूर्व सांसद आनंद मोहन ने की बड़ी मांग
CM Nitish: शहीद सूरज नारायण सिंह की स्मृति सभा में शामिल होने सीएम नीतीश आज दरभंगा पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद है. पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने भारत रत्न की सिफारिश की मांग की है. स्मृति सभा के जरिए शहीद के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 5, 2025 11:45 AM
CM Nitish: दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में आज शहीद सूरज नारायण सिंह की स्मृति सभा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम परिसर में लगातार अधिकारियों की निगरानी बनी हुई है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
आनंद मोहन सिंह ने की ये मांग
इससे एक दिन पहले, पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने शहीद सूरज नारायण सिंह के सम्मान को लेकर एक भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी और सामाजिक बदलाव में सूरज बाबू की भूमिका ऐतिहासिक रही है, लेकिन उन्हें अब तक उनके योगदान के अनुरूप सम्मान नहीं मिला. उन्होंने मांग की कि बिहार सरकार को सूरज नारायण सिंह के लिए भारत रत्न की सिफारिश करनी चाहिए और उनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी हो सकते हैं शामिल
दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बुधवार को नेहरू स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. पंडालों की व्यवस्था से लेकर लोगों के बैठने की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित की गई है. कार्यक्रम के समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उपस्थिति भी तय है. आयोजन स्थल पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. इस स्मृति सभा का उद्देश्य शहीद सूरज नारायण सिंह के विचारों और संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाना है. आयोजनकर्ता के अनुसार शहीद सूरज नारायण सिंह के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिले और दरभंगा के किसी प्रमुख चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.