Darbhanga News: सीएम 12 अगस्त को शून्य यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं से करेंगे संवाद

Darbhanga News:आगामी 12 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार शून्य यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे.

By PRABHAT KUMAR | August 5, 2025 10:28 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. अगामी 12 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार शून्य यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे. प्रोजेक्टर के जरिये उपभोक्ताओं के बीच उनका संवाद प्रसारित किया जायेगा. कार्यक्रम में बिजली विभाग के अभियंता, कर्मचारी व 125 यूनिट तक उर्जा खपत करने वाले उपभोक्ता शामिल होंगे. ग्रामीण में प्रशाखा वार चार स्थानों पर इसके लिये शिविर लगाने की तैयारी में विभाग जुट गया है. शहरी क्षेत्र में एक स्थान पर आयोजन होगा. विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग, जागरुकता रथ, केएनओपी लगाकर सीएम सहायता योजना के तहत शुरु की गई 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का विभाग प्रचार-प्रसार कर रहा है. जुलाई माह में 125 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को शून्य बिल के साथ सीएम संदेश लिखित पत्र व योजना संबंधित पंपलेट दे रहा है. विद्युत आपूर्ति अंचल के वरीय प्रबंधक विवेक सिंह ने बताया कि सीएम 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना और इससे होने वाले लाभ आदि की जानकारी उपभोक्ताओं को देंगे. होर्डिंग लगाए गये हैं और लगाये जा रहे हैं. केएनओपी, पंपलेट आदि माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि अभियान से जागरुकता बढ़ेगी. उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. कार्यक्रम को लेकर हरेक स्तर से तैयारी की जा रही है. शहरी कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि 125 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं का बिलिंग का कार्य चल रहा है. शहर में एक स्थान पर प्रस्तावित सीएम संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि अंचल के अधीन दरभंगा व मधुबनी जिला के उपभोक्ताओं में 11 लाख 63 हजार 262 उपभोक्ता 125 यूनिट या इससे कम खपत करते है. इसमें दरभंगा शहरी क्षेत्र में 28 हजार दो सौ, ग्रामीण में दो लाख 63 हजार 580, बेनीपुर में दो लाख 61 हजार 814, मधुबनी में दो लाख 25 हजार 868, जयनगर में एक लाख 60 हजार 682, झंझारपुर में दो लाख 23 हजार 118 उपभोक्ता हैं. वहीं दरभंगा शहरी क्षेत्र को छोड़ कम बिजली खपत व बिजली खरीद पर निर्भरता कम करने तथा पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर जिला के ग्रामीण व मधुबनी के इन उपभाक्ताओं को फ्री सोलर पैनल के लिये पात्रता सूची में शामिल किया है. इसमें दरभंगा ग्रामीण के 82304, बेनीपुर के 88119, मधुबनी के 95493, जयनगर के 60561 तथा झंझारपुर के एक लाख तीन हजार 315 उपभोक्ता शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version