Darbhanga News: मतदाता सूची पुनरीक्षण: शेष लोगों से भी संग्रह करें आवश्यक दस्तावेज

Darbhanga News:प्रखंड सभागार में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु की अध्यक्षता में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक गुरुवार को हुई.

By PRABHAT KUMAR | July 31, 2025 6:29 PM
an image

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड सभागार में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु की अध्यक्षता में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें बीडीओ ने दो अगस्त से एक सितंबर तक चलने वाले दावा-आपत्ति की जानकारी देते हुए बीएलओ से कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिन मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं लिए गए थे उनसे दस्तावेज प्राप्त कर लें. साथ ही जिन मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है, उनका भी मतदाता सूची का फोटो खींचकर बीएलओ पोर्टल पर अपलोड करें. वहीं एएसडी की सूची बीएलओ ऐप पर हरहाल में गुरुवार को ही अपलोड करने का आदेश दिया. बीडीओ जिज्ञासु ने बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर लोगों से आवश्यक दस्तावेज एवं प्रारुप सूची में छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने के लिए कहा. मौके पर एइआरओ रंजीत कुमार महतो, बीएलओ प्रभारी राज कुमार यादव, घनश्याम ठाकुर, रमेश राय, विद्यानंद शर्मा, ननकू प्रसाद राय, उमेश उमंग, मनोज पासवान सहित बीएलओ एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version