Darbhanga News: पांच दिनों के भीतर निर्धारित कार्य को हरहाल में करें पूर्ण: कौशल कुमार

Darbhanga News: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने गुरुवार को केवटी एवं सिंहवाड़ा में समीक्षात्मक बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | July 10, 2025 10:38 PM
feature

Darbhanga News: केवटी/सिंहवाड़ा. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने गुरुवार को केवटी एवं सिंहवाड़ा में समीक्षात्मक बैठक की केवटी मुख्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन के लिये डीएम कौशल कुमार ने बीएलओ व सुपरवाइजरों की कार्य प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की. मौके पर उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर आगामी पांच दिनों के भीतर निर्धारित कार्यों को हरहाल में पूर्ण करें, अन्यथा संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाता सूची सुधार से संबंधित प्रपत्रों का संग्रहण एवं तत्काल अपलोडिंग करें. समीक्षा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. वहीं कार्य में शिथिलता बरतने वालों को कड़ी फटकार लगाई. मतदान केंद्र संख्या 163 के बीएलओ राधा भूषण यादव की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिन के भीतर सुधार नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. इस अवसर पर बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संजीत कुमार, बीडीओ रुखसार, सीओ भास्कर कुमार मंडल, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, बीपीआरओ जयप्रकाश मंडल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं सिंहवाड़ा के सद्भावना मंडप में गुरुवार की शाम जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की. केवटी और जाले विधानसभा के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर गणना फाॅर्म वितरण और अपलोड करने की प्रगति की जानकारी लेकर वोटर वेरिफिकेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दिए गए लक्ष्य को समय पर हासिल करें. डोर टू डोर जाकर वोटर वेरिफिकेशन कार्य में तेजी लाएं. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बेहतर समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया. इसमें जिला भू अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, बीडीओ अमरेंद्र पंडित, बीपीआरओ मधुकांत प्रसाद, एमओ आकांक्षा कुमारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version