Darbhanga News: दरभंगा. आज ही के दिन 50 वर्ष पूर्व 1975 में कांग्रेस की सरकार ने लोकतंत्र का अपमान करते हुए देश में आपात काल लागू कर दिया था. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संविधान के मूलभूत अधिकारों व स्वतंत्र संस्थाओं को कुचल दिया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने न्यायपालिका व प्रेस तक की स्वतंत्रता का दमन कर अपनी अनैतिक सत्ता को दीर्घकाल तक बनाये रखने का प्रयास किया. आज उसी कांग्रेस के साथ बिहार में राष्ट्रीय जनता दल खड़ा है. इस चुनाव में इसका सुफड़ा साफ होना तय है. ये बातें प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कही. बुधवार को आपात काल की तिथि को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाते हुए वे डीएमसी ऑडिटोरियम में बोल रहे थे. पांडेय ने कहा कि आपात काल के दौरान कांग्रेस ने 39वां और 42वां संशोधन कर संवैधानिक सुरक्षा कवच को कमजोर किया. इस दौरान तत्कालीन जनसंघ के कार्यकर्ता, नेता व जयप्रकाश नारायण जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को प्रताड़ित किया गया. देश की जनता को मूल अधिकार से वंचित कर दिया गया. कांग्रेस के इस संविधान विरोधी कृत के खिलाफ खड़े लोगों को याद करते हुए 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित कर इसकी क्षतिपूर्ति करने का प्रयास किया गया है. आज प्रत्येक युवा को कांग्रेस के इस कारनामे के बारे में जानना चाहिए. कहा कि यह दिवस संवैधानिक मूल्यों की रक्षा एवं लोकतंत्र के प्रति सतर्कता की सीख देता है.
संबंधित खबर
और खबरें