Darbhanga News: राजनीतिक स्वार्थ के लिए संविधान के मूलभूत अधिकारों को कांग्रेस ने कुचला: मंगल

Darbhanga News:आज ही के दिन 50 वर्ष पूर्व 1975 में कांग्रेस की सरकार ने लोकतंत्र का अपमान करते हुए देश में आपात काल लागू कर दिया था.

By PRABHAT KUMAR | June 25, 2025 10:07 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. आज ही के दिन 50 वर्ष पूर्व 1975 में कांग्रेस की सरकार ने लोकतंत्र का अपमान करते हुए देश में आपात काल लागू कर दिया था. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संविधान के मूलभूत अधिकारों व स्वतंत्र संस्थाओं को कुचल दिया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने न्यायपालिका व प्रेस तक की स्वतंत्रता का दमन कर अपनी अनैतिक सत्ता को दीर्घकाल तक बनाये रखने का प्रयास किया. आज उसी कांग्रेस के साथ बिहार में राष्ट्रीय जनता दल खड़ा है. इस चुनाव में इसका सुफड़ा साफ होना तय है. ये बातें प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कही. बुधवार को आपात काल की तिथि को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाते हुए वे डीएमसी ऑडिटोरियम में बोल रहे थे. पांडेय ने कहा कि आपात काल के दौरान कांग्रेस ने 39वां और 42वां संशोधन कर संवैधानिक सुरक्षा कवच को कमजोर किया. इस दौरान तत्कालीन जनसंघ के कार्यकर्ता, नेता व जयप्रकाश नारायण जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को प्रताड़ित किया गया. देश की जनता को मूल अधिकार से वंचित कर दिया गया. कांग्रेस के इस संविधान विरोधी कृत के खिलाफ खड़े लोगों को याद करते हुए 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित कर इसकी क्षतिपूर्ति करने का प्रयास किया गया है. आज प्रत्येक युवा को कांग्रेस के इस कारनामे के बारे में जानना चाहिए. कहा कि यह दिवस संवैधानिक मूल्यों की रक्षा एवं लोकतंत्र के प्रति सतर्कता की सीख देता है.

स्वार्थ व अहंकार में देश पर थोप दिया आपातकाल: सरावगी

इस अवसर पर दर्जनों जेपी सेनानियों को मंत्रियों ने अंग वस्त्र से अभिनंदित किया. इससे पूर्व दीप जलाकर सम्पूर्ण क्रांति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में संचालन जिला महामंत्री सुजित मल्लिक व धन्यवाद ज्ञापन संतोष पोद्दार ने किया. कार्यक्रम में दरभंगा पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला महामंत्री विजय चौधरी, उपाध्यक्ष विकास चौधरी, सुनील चौधरी, श्रवण मिश्र, सोनी पूर्वे, जिला मंत्री राहुल पासवान, बालेंदु झा, पिंटू महासेठ, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, मीरा मेहता, डॉ आमोद झा, सुंदर लाल चौधरी, रिंकी कुमारी, कोषाध्यक्ष बबलू पंजियार, संतोष सिंह, श्रवण महतो, संगीता साह, सपना भारती, लक्ष्मण कास्यंकार, मदन कुमार यादव, प्रेम कुमार मिश्र रिंकू सहित बड़ी संख्या में जेपी सेनानी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version