Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं 03 अगस्त को शहर में 22 केंद्र पर होगी. प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक एक पाली में परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सदर एसडीओ विकास कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 200 मीटर की परिधि में परीक्षा के दिन निषेधाज्ञा लगा दी है. परीक्षा के दिन सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग निषिद्ध किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें