Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग पर अवस्थित दोनार रेल फाटक पर रोड ओवर ब्रिज(आरओबी) निर्माण का सालों पुराना सपना अब साकार होने की दिशा में बढ़ चला है. सेामवार को प्रदेश सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने भूमि पूजन किया. वैदिक रीति से विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य आरंभ किया गया. बता दें कि इस रेल फाटक पर आरओबी निर्माण की जरूरत सर्वाधिक महसूस की जा रही है. जिला के दो-तिहाई प्रखंडों के लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है. समय के साथ बढ़ती ट्रेनों की संख्या के कारण फाटक के बार-बार बंद होने की वजह से नित्य घंटों सड़क जाम रहता है. सबसे अधिक समस्या रेल लाइन के पूरब निवासी करने वालों को झेलनी पड़ रही है. इसका निर्माण 134.67 करोड़ से होना है.
संबंधित खबर
और खबरें