Darbhanga News: दरभंगा. तालाब बचाओ अभियान ने डीएम कौशल कुमार व नगर आयुक्त राकेश कुमार को पत्र लिखकर शहर के हराही, दिग्घी और गंगासागर तालाबों के पास चिन्हित पार्क स्थलों को बचाने एवं इनके निकट निर्माणाधीन स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज को रोकने का सुझाव दिया है. कहा है कि तालाबों के पास अभी जो स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज बनाया जा रहा है, उसका मुख्य उद्देश्य है कि तालाबों को वर्षा का फ्रेश पानी मिले. लेकिन, निर्माणाधीन स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज में सीवेज वाटर को भी जोड़ा जा रहा है, इससे स्पष्ट है कि यह ड्रेनेज इन तीन तालाबों को वर्षा का फ्रेश जल भरने के लिए नहीं बनाया जा रहा है. पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि इन तीनों तालाबों के आसपास किसी भी तरह का संरचनात्मक हस्तक्षेप नहीं हो. तालाबों के आसपास निर्माणाधीन स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का काम रोककर एनजीटी के आदेशों का पालन किया जाय.
संबंधित खबर
और खबरें