मिल रही शिकायतों का किया जा रहा त्वरित निष्पादन दरभंगा. अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने बताया है कि जिले में पेयजल संकट जहां है, वहां पर लगातार पेयजल आपूर्ति विभिन्न माध्यमों से की जा रही है. जिला प्रशासन एवं पीएचइडी विभाग द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है. वर्तमान में 175 मरम्मति दल कार्यरत है. कहा है कि नगर निकायों द्वारा भी पेयजल संकट का सामना करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसका दूरभाष नम्बर – 06272 245055 है. जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त हो रही शिकायतों का त्वरित निवारण किया जा रहा है. कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष को जिले के विभिन्न जगहों से पेयजल की समस्या की सूचना प्राप्त हुई है. इसमें बेनीपुर प्रखण्ड के महिनाम गांव के वार्ड नम्बर 10 पुरवारी टोला में जल-नल योजना में खराबी, सदर प्रखण्ड के धोई पंचायत से भी पेयजल के समस्या, बहेड़ी प्रखण्ड के भच्छी गांव में वार्ड नम्बर 10 में चापाकल एवं नल जल दोनों से पानी नहीं आने, बिरौल प्रखण्ड के धनौरा तरवारा में पानी की समस्या की सूचना प्राप्त हुई है. कहा कि इन सभी सूचनाओं पर कार्यपालक अभियंता पीएचइडी द्वारा बताया गया कि सभी स्थलों पर मरम्मति की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें