Darbhanga : तारडीह. कुर्सों-मछैता पंचायत के वार्ड तीन पचही टोल निवासी घूरन झा के घर में बुधवार की देर रात आग लग गयी. इसमें पशु चारा समेत अन्य उपयोगी सामग्री जलकर राख हो गयी. साथ ही एक दुधारु गाय तथा बछड़ा की मौत झुलसने से हो गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पायी. इसमें करीब एक लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनीत कुमार झा ने बताया कि पीड़ित को थाना में आवेदन देने के लिए कहा है. वहीं सीओ दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि विभागीय प्रावधान के अनुसार भौतिक सत्यापन कर हरसंभव सहयोग किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें