Darbhanga News: केवटी. थाना क्षेत्र के भेड़याही गांव में बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम के भाई शमसे आलम के घर पर आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग कर दी. नजरे ने बताया कि भाई शमसे दिल्ली मोड़ के समीप बस स्टैंड के नया संवेदक अमर साहु का बिजनेस पार्टनर है. तीन-चार बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाश बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे हथियार से लैस होकर पहुंचे. एक दर्जन गोली चला दहशत फैलाने के बाद भाग निकले. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी बस स्टैंड में गोलीबारी हुई थी. इसमें चिंहित बदमाश हैं. पुलिस चिंहित बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर रही है. मुझे तथा मेरे भाई की कभी भी हत्या की जा सकती है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही केवटी पुलिस दल-बल के साथ स्थल पर पहुंची. जांच में जुट गई. इस बावत थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना स्थल से पांच खोखा बरामद किया गया है. जांच शुरू कर दी गयी है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें