Darbhanga : बंद पड़े चीनी मिल से पेड़ की अवैध कटाई कर बेच रहा कर्मी

बन्द पड़े सकरी चीनी मिल के अंदर पेड़-पौधों को काटकर मिल की देखभाल के लिए तैनात मिल निगम के कर्मी बेच रहे हैं.

By RANJEET THAKUR | July 4, 2025 10:58 PM
an image

मनीगाछी. बन्द पड़े सकरी चीनी मिल के अंदर पेड़-पौधों को काटकर मिल की देखभाल के लिए तैनात मिल निगम के कर्मी बेच रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोग बताते हैं कि मिल की हिफाजत के लिए तैनात कुर्मी अबू तालिफ द्वारा मिल के अंदर और बाहर के वृक्षों को काटकर बेचा जा रहा है. लकड़ी काटकर ट्रैक्टर से ढोयी जा रही है. ब्रह्मपुर पंचायत की पंसस रानी झा, भाजपा के जिला प्रवक्ता रजनीश झा आदि ने इसकी जांच कर सरकारी संपत्ति बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं तैनात कर्मी अबू तालिफ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी. ज्ञात हो कि सकरी चीनी मिल लगभग 30-35 वर्षों से बंद है. उसके उसके अंदर और बाहर बड़े-बड़े पेड़ उगे गए हैं, जिन्हे काटकर बेचा जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version