Darbhanga News: दरभंगा. डॉ प्रभात दास फाउंडेशन एवं एमएलएसएम कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 22 जुलाई की सुबह नौ बजे से शास्त्रीय नृत्य (कथक, भरत नाट्यम, ओडिसी) प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. तीन ग्रुप में प्रतिभागियों को बांटा जायेगा. ग्रुप ए में पांच से दस वर्ष, ग्रुप बी में दस से पंद्रह वर्ष तथा ग्रुप सी में पंद्रह वर्ष से अधिक की छात्रा भाग ले सकेगी. रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है. रजिस्ट्रेशन फाउंडेशन के कार्यालय में आकर या मोबाइल नंबर 9955212470 पर करा सकते हैं. निर्णायक मंडल के अध्यक्ष रूपेश कुमार होंगे. यह निर्णय एमएलएसएम कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ शम्भू कुमार यादव की अध्यक्षता हुई बैठक में लिया गया. बैठक में डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ नंदकिशोर झा, डॉ सुनील ठाकुर, फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें