दिवाली छठ में घर आना हुआ आसान, दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली रूट पर आज से तीन जोड़ी फ्लाइट

Darbhanga Airport: कई माह बाद बेंगलुरु रूट पर फिर से सीधी विमान सेवा बहाल की गयी है. इसके पूर्व बेंगलुरू रूट पर कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रियों को अधिक समय लगता था. लोगों को महंगा टिकट खरीदना पड़ता था.

By Ashish Jha | October 27, 2024 8:03 AM
an image

Darbhanga Airport: दरभंगा. दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है. इससे पैसेंजरों को यात्रा में सहुलियत होगी. सबसे व्यस्त दरभंगा- दिल्ली रूट पर कल रविवार से दो के बजाय तीन जहाजों की आवाजाही होगी. कई माह बाद बेंगलुरु रूट पर फिर से सीधी विमान सेवा बहाल की गयी है. इसके पूर्व बेंगलुरू रूट पर कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रियों को अधिक समय लगता था. लोगों को महंगा टिकट खरीदना पड़ता था.

मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर भी सेवा शुरू

इसके पूर्व दरभंगा से पांच जोड़ी विमानों की आवाजाही होती थी. इसमें दिल्ली के लिये दो जोड़ी सहित मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक- एक जोड़ी विमान सेवा शामिल है. अब सात जोड़ी फ्लाइट की आवाजाही होगी. विदित हो कि जनवरी माह से बेंगलुरु रूट पर सीधी विमान सेवा की बुकिंग बंद कर दी गयी थी. इस कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. नौ माह बाद फिर से डायरेक्ट फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गयी है.

दिल्ली से दरभंगा का किराया 16 से 18 हजार के बीच

जहाजों की संख्या बढ़ने के बावजूद दिल्ली से दरभंगा पहुंचने के लिये एक टिकट का दाम 16 हजार से 18 हजार के बीच है. वहीं दरभंगा से दिल्ली का किराया पांच हजार के आसपास है. बेंगलुरु से दरभंगा पहुंचने के लिये एक टिकट के लिये 14 से 15 हजार के बीच खर्च करने होंगे. वहीं दरभंगा से बेंगलुरु जाने के लिये यात्रियों को 6699 रुपये देने होंगे.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

दरभंगा पहुंचने वाली फ्लाइटों का टाइम टेबल

  • मुंबई से दरभंगा- 10.05 बजे
  • दिल्ली से दरभंगा- 11.10 बजे
  • कोलकाता से दरभंगा- 12.20 बजे
  • दिल्ली से दरभंगा- 01.20 बजे
  • बेंगलुरू से दरभंगा- 01.55 बजे
  • हैदराबाद से दरभंगा- 02.15 बजे
  • दिल्ली से दरभंगा- 03.30 बजे

विमान के प्रस्थान का समय

  • दरभंगा से मुंबई- 10.45 बजे
  • दरभंगा से दिल्ली- 11.40 बजे
  • दरभंगा से कोलकाता- 12.50 बजे
  • दरभंगा से दिल्ली- 01.40 बजे
  • दरभंगा से बेंगलुरु- 02.30 बजे
  • दरभंगा से हैदराबाद- 02.50 बजे
  • दरभंगा से दिल्ली- 04.30 बजे
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version