दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरना होगा सस्ता, पहली बार होली पर नहीं बढ़ा हवाई टिकट का दाम
Darbhanga Airport: ऐसा पहली बार हुआ है कि विमान का किराया अपेक्षाकृत कम है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद से दरभंगा आने के लिये एक टिकट का मूल्य अधिकतम 13 हजार के आसपास है.
By Ashish Jha | March 14, 2025 2:09 AM
Darbhanga Airport: दरभंगा. होली पर्व को लेकर विभिन्न महानगरों में रहने वाले परदेशी ट्रेन, बस व प्लेन से दरभंगा आ रहे हैं. टिकट बुकिंग को लेकर अफरा- तफरी है. खासकर ट्रेन में टिकट नहीं मिलने के कारण मुश्किल बढ़ गयी है. लोग प्लेन का टिकट लेकर किसी तरह घर पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है कि विमान का किराया अपेक्षाकृत कम है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद से दरभंगा आने के लिये एक टिकट का मूल्य अधिकतम 13 हजार के आसपास है. जबकि पिछले चार सालों में एक सीट बुक करने पर पैसेंजरों के पसीने छूट जाते थे. टिकट का दाम 20 से 30 हजार के बीच रहता था.
पटना से दोगुना रहता था दरभंगा का हवाई किराया
जानकारों के मुताबिक पहली बार ऐसा हुआ है कि पटना व दरभंगा का हवाई किराया करीब- करीब एक समान है. इस स्थिति में बाहर से आने वाले यात्री पटना के बजाय दरभंगा के लिये ही टिकट बुक करा रहे हैं. पहले पर्व के दौरान पटना व दरभंगा के हवाई किराये में दोगुना से भी अधिक का अंतर रहता था. अब स्थिति में बदलाव नजर आ रहा है.
इंडिगो एयरलाइंस के सर्विस से पड़ा फर्क
व्यस्त रूट दिल्ली व मुंबई पर सर्वाधिक पैसेंजर टिकट बुक कराते हैं. इस कारण इस रूट पर यात्री किराया महंगा होता रहा है. अब नये एयरलाइंस इंडिगो की इस रूट पर सर्विस से किराया में कमी देखने को मिल रही है. अप्रैल से अकासा का दिल्ली रूट पर विमान सेवा चालू होने को लेकर बुकिंग की जा रही है. इस रूट पर तीन- तीन कंपनियों की सर्विस से टिकट के दाम में और कमी की बात कही जा रही है. पिछले साल दिसंबर माह से इंडिगो ने दिल्ली व मुंबई रूट पर सीधी विमान सेवा शुरू की थी. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.