Darbhanga Airport: बेंगलुरू जाने के लिए अब यहां से भी ले सकते हैं टिकट, जानें कितना लगेगा किराया…
Darbhanga Airport: बिहार के दरभंगा जिले के लोगों के लिए बड़ी खबर आ गई है. दरभंगा और बेंगलुरु हवाई मार्ग पर उड़ान सेवा शुरू हो गई है. इसके साथ ही 18 और 19 जून के लिए टिकटों की बुकिंग जारी है. हालांकि, इस अवधि को बढ़ाया भी गया है.
By Preeti Dayal | June 15, 2025 3:36 PM
Darbhanga Airport: बिहार के दरभंगा जिले के लोगों के लिए बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, अब बेंगलुरु जाने के लिए दरभंगा से टिकट ले सकते हैं. आज से दरभंगा और बेंगलुरु हवाई मार्ग पर उड़ान की सेवा शुरू हो गई है. पिछले दिनों दरभंगा और बेंगलुरु के 29 मई से उड़ान सेवा बंद किए जाने के बाद स्पाइसजेट कंपनी ने 11 जून के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू की. लेकिन, इसे बढ़ाया गया और शनिवार के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू की. जिसके बाद 18 और 19 जून के लिए टिकटों की बुकिंग जारी है.
18 और 19 जून के लिए टिकटों की बुकिंग जारी
हालांकि, इस बीच दरभंगा और बेंगलुरू के बीच पिछले गुरुवार से समर शेड्यूल जारी कर दिया गया. इस बीच खबर आई कि, गुरुवार और शुक्रवार को शेड्यूल में उड़ान रद्द रखा गया. लेकिन, अचानक शनिवार को दरभंगा और बेंगलुरू विमान सेवा शुरू कर दी गई है. 17 जून तक टिकटों की बुकिंग नहीं हो पायेगी. लेकिन, 18 और 19 जून के लिए टिकटों की बुकिंग जारी है.
टिकट के लिए देने होगा इतना किराया…
इसके बाद 10 जुलाई तक दरभंगा और बेंगलुरु के लिए टिकट की बुकिंग बंद रहेगी. हालांकि, इसके बाद टिकट बुकिंग की अवधि को बढ़ाया गया और 11 जुलाई से हर दिन टिकट की बुकिंग हो रही है. यहां ध्यान देने वाली बात यह कही जा रही है कि, स्पाइसजेट कंपनी के विमान को समर शेड्यूल में रखा गया है, लेकिन उड़ान की कोई निश्चितता नहीं है. वहीं, टिकट की कीमत की बात करें तो, 10,671 रुपये यात्रियों को देने पड़ रहे हैं.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.