Darbhanga Airport: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 बनने के बाद अब टर्मिनल 2 को नये सिरे से री-अरेंज्ड किया जा रहा है. टर्मिनल 3 से निकासी की सुविधा होगी, जबकि टर्मिनल 2 केवल बोडिंग के लिए होगा. ऐसे में टर्मिनल 2 को नये सिरे से बोडिंग के लिए री-अरेंज्ड किया जा रहा है. इसके तहत टर्मिनल 2 में अब सुरक्षा जांच के लिए काउंटर होंगे. साथ ही वेटिंग एरिया भी काफी बड़ा हो जायेगा. दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल वन वायुसेना के अधीन है.
संबंधित खबर
और खबरें