Darbhanga Airport: दरभंगा-बेंगलुरु के बीच फ्लाइट शुरू, पहले ही दिन 3 घंटे की देरी

Darbhanga Airport: लंबे इंतजार के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. पहले दिन ही फ्लाइट 3 घंटे की देरी से दरभंगा पहुंची. वहीं, इस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से टिकट के दाम भी आसमान छूते नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 6, 2025 1:41 PM
an image

Darbhanga Airport: बिहार के दरभंगा और कर्नाटक के बेंगलुरु के बीच सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है. कई हफ्तों के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. दरभंगा एयरपोर्ट से सीधी उड़ान बंद होने की वजह से यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से ट्रैवल करना होता था. हालांकि, आश्चर्य की बात यह रही कि पहले ही दिन स्पाइस जेट की यह फ्लाइट लेट रही. 

3 घंटे की देरी से पहुंची फ्लाइट

बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 534 सोमवार को करीब 3 घंटे की देरी से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची. जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट के पहुंचने का समय दोपहर 12.50 बजे था, जबकि फ्लाइट दोपहर 3.34 बजे पहुंची.

आसमान छू रहा किराया

लंबे गैप के बाद दरभंगा और बेंगलुरु के बीच शुरू हुई सीधी फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है. बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 6 मई को 9499, 7 एवं 8 मई को 8921 और 9 एवं 10 मई को 9499 रुपये में टिकट की बुकिंग हो रही है. दूसरी ओर बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 6, 7 और 9 मई को टिकट की कीमत 10 हजार के पार चली गई है। फिलहाल 6 मई को 11075, 7 मई को 10235, 8 मई को 9499, 9 मई को 10235 और 10 मई को 9499 रुपये में टिकट की बुकिंग चल रही है.

ALSO READ: 3rd Amrit Bharat: बिहार को तीसरी अमृत भारत ट्रेन की सौगात जल्द, इस रूट पर होगा परिचालन

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version