Darbhanga Bus Stand: दरभंगा बस स्टैंड का डीपीआर तैयार, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा
Darbhanga Bus Stand: पुराने बस स्टैंड का स्वरूप बदलकर करीब 92 करोड़ की लागत से 6.2 एकड़ में नए बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए डीपीआर बनकर तैयार हो चुका है.
By Ashish Jha | July 21, 2024 10:49 AM
Darbhanga Bus Stand: दरभंगा. दरभंगा को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के बाद अब बस पड़ाव भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मिलने जा रहा है. दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा बस स्टैंड का कायाकल्प होने जा रहा है. नए बस स्टैंड में यात्रियों को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. पुराने बस स्टैंड का स्वरूप बदलकर करीब 92 करोड़ की लागत से 6.2 एकड़ में नए बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए डीपीआर बनकर तैयार हो चुका है. दिल्ली की ईडीएमएसी इंजीनियरिंग कंसल्टेंट द्वारा डीपीआर बनाया गया है. अब प्रशासनिक स्वीकृति हेतु बूडको द्वारा डीपीआर को आगे बढ़ाया जायेगा.
लंबे समय से था इंतजार
इस संबंध में दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि दिल्ली मोड़ बस स्टैंड को नारकीय हालत से निजात दिलाने के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं. बस स्टैंड की दुर्दशा को लेकर उन्होंने कई बार विधानसभा में आवाज उठाया. पिछले दिनों उनकी पहल पर इसे नगर विकास विभाग में हस्तांतरित किया गया था. बहरहाल, अब बस स्टैंड का कायाकल्प निश्चित हो गया है. यह हज़ारों यात्री का रोजाना आवागमन है. नए बस स्टैंड के निर्माण से दरभंगा सहित आसपास के कई जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा.
एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा
मॉडर्न लुक व तमाम सुविधाओं से लैस नये बस स्टैंड का स्वरूप एयरपोर्ट जैसा होगा. बस स्टैंड में सैंकड़ों बसों के पार्किंग आसानी से किया जा सकेगा. कार्यालय के लिए 4 मंजिला भवन बनाया जायेगा. पार्किंग की व्यवस्था, पुलिस चौकी, मॉर्केट कॉम्पलेक्स, रेस्टोरेंट, मीटिंग कॉन्फ्रेंस हॉल, मेडिकल रूम, पोस्ट ऑफिस/बैंक, वीआईपी लाउंज, कैंटीन, पर्यटक काउंटर, कई प्रवेश द्वार सहित यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए विभिन्न प्रकार के संसाधनों का निर्माण किया जायेगा.
यात्रियों को लिफ्ट, एस्केलेटर, कई विश्रामागार, पार्सल ऑफिस, यात्री शेड, रात में जगजगाती रौशनी, टाईल्स व मार्बल से चमकते फर्श, पीने का शुद्ध पानी, महिलाओं और पुरूर्षो के लिए अलग शौचालय आदि तमाम सुविधाओं का लाभ मिलेगा. वहीं बसों के लिए मैटेंनेंस डिपोट, फ्यूल स्टेशन, ईवी चार्जिंग प्वाइंट आदि सहित कर्मचारियों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था होगी.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.